सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) और काँग्रेस के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को चण्डीगढ़ का मेयर घोषित किया है। सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना को लेकर चुनाव-अधिकारी अनिल मसीह को भी नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट में आज चण्डीगढ़ मेयर चुनावों में चुनाव-अधिकारी द्वारा बैलेट पेपर ख़राब करने के मामले की सुनवाई हुई।
सुप्रीम कोर्ट ने ख़राब किए गए बैलेट पेपर को भी सही माना। इस तरह सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप कुमार को कुल 20 वोटों के साथ विजयी घोषित किया। सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना को लेकर अनिल मसीह को नोटिस जारी करते हुए कहा कि उसने कोर्ट में झूठ बोला है।