काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा है कि यह देश उद्योगपतियों का ही नहीं, ग़रीबों का भी है। राहुल गाँधी ने कहा कि हमारी यात्रा सच बताने के लिए है। राहुल देश में बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ दिल्ली के रामलीला मैदान में काँग्रेस की हल्ला बोल रैली में बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि आज दो हिन्दुस्तान बना दिए गए हैं, एक उद्योगपतियों का और दूसरा ग़रीबों का; और आज इन्हीं दो देशों में लड़ाई है। राहुल ने कहा कि देश के 10-15 अमीर लोग जो सपना चाहें, देख सकते हैं, लेकिन ग़रीबों के साथ ऐसा नहीं है। राहुल ने कहा कि देश में मीडिया और इनस्टीट्यूशन सरकार के दबाव में हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में हमारे पास जनता के बीच जाकर सच बताने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।