काँग्रेस ने वीरवार को कहा है कि हिन्दोस्तान की फ़िज़ाओं में नफ़रत और डर का ज़हर घोलकर, देश को ज़रूरी मुद्दों से भटकाया जा रहा है। काँग्रेस ने आज यह बात भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा होने पर जारी एक बयान में कही।
काँग्रेस ने कहा कि हमारा देश बेलगाम महंगाई और बेरोज़गारी से लगातार जूझ रहा है। काँग्रेस ने कहा कि इन ज़रूरी मुद्दों से भटकाने के लिए नफ़रत और डर का ज़हर घोला जा रहा है।
काँग्रेस ने कहा कि अन्नदाता अपने हक़ के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं और युवा रोज़गार के लिए परेशान। काँग्रेस ने कहा कि जनता की आवाज़ कुचली जा रही है। काँग्रेस ने कहा कि लोकतन्त्र का गला घोंटा जा रहा है। काँग्रेस ने कहा कि लोगों की सिसकियां और आह सुनने वाला कोई नहीं है।
काँग्रेस ने कहा कि ऐसे ही माहौल में राहुल गाँधी ने आगे आकर एक ज़िम्मेदारी उठाई थी। काँग्रेस ने कहा कि यह ज़िम्मेदारी देश से नफ़रत और डर को मिटाने की थी। काँग्रेस ने कहा कि यह ज़िम्मेदारी यह याद दिलाने की थी कि हिन्दोस्तान नफ़रत का नहीं, मोहब्बत का देश है। काँग्रेस ने कहा कि इसी ज़िम्मेदारी को आज पूरी दुनिया भारत जोड़ो यात्रा के नाम से जानती है।
काँग्रेस ने कहा कि कन्याकुमारी से शुरू हुई इस पदयात्रा में राहुल गाँधी ने कश्मीर तक हज़ारों मीलों का सफ़र तय किया। काँग्रेस ने कहा कि यात्रा के दौरान राहुल के क़दमों को रोकने की बहुत कोशिश की गई। काँग्रेस ने कहा कि उन्हें डराया गया, धमकाया गया। काँग्रेस ने कहा कि बोला गया कि अगर राहुल गाँधी के क़दम न रुके, तो उनकी सफ़ेद टी-शर्ट का रंग लाल कर दिया जाएगा। काँग्रेस ने कहा कि यात्रा के दौरान राहुल गाँधी अक्सर कहा करते थे कि नफ़रत के पीछे की असली वजह डर है, जब हम किसी से डरते हैं, तभी नफ़रत करते हैं।
काँग्रेस ने कहा कि राहुल गाँधी 12 राज्यों, दो केन्द्र शासित प्रदेशों से 145 दिन चलकर 4,081 किलोमीटर का सफ़र तय करते हुए कश्मीर पहुँचे। काँग्रेस ने कहा कि आज भारत जोड़ो यात्रा को एक साल हो चुका है, लेकिन यह यात्रा अभी ख़त्म नहीं हुई है और न कभी ख़त्म होगी। काँग्रेस ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जारी है।