नकलची बजट काँग्रेस के न्याय के एजैण्डे को ठीक तरह कॉपी भी नहीं कर पाया, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि यह देश की तरक़्क़ी का बजट नहीं, मोदी सरकार बचाओ बजट है

काँग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा है कि मोदी सरकार का नकलची बजट काँग्रेस के न्याय के एजैण्डे को ठीक तरह कॉपी भी नहीं कर पाया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि यह देश की तरक़्क़ी का बजट नहीं, मोदी सरकार बचाओ बजट है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 10 साल बाद उन युवाओं के लिए सीमित घोषणाएं हुई हैं, जो सालाना दो करोड़ नौकरियों के जुमले को झेल रहे हैं। खड़गे ने कहा कि महिलाओं के लिए इस बजट में ऐसा कुछ नहीं है, जिससे उनकी आर्थिक क्षमता बढ़े और वो वर्कफ़ोर्स में अधिक से अधिक शामिल हों।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि किसानों के लिए केवल सतही बातें हुई हैं। खड़गे ने कहा कि ग्रामीण वेतन को बढ़ाने का इस सरकार का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक, मध्यम वर्ग और गाँव-ग़रीब लोगों के लिए कोई भी क्रान्तिकारी योजना नहीं है।

Comments (0)
Add Comment