काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा है कि पिछले 10 साल के अन्याय काल में युवाओं की स्थिति बद से बदतर होती गई है। जयराम रमेश ने आज कहा कि हर आधे घण्टे में एक युवा आत्महत्या कर रहा है।
जयराम रमेश ने कहा कि सत्ता में आने से पहले प्रधानमन्त्री मोदी ने युवाओं से हर साल दो करोड़ नौकरी देने समेत कई तरह के वादे किए थे, लेकिन पिछले 10 साल के अन्याय काल में उनकी स्थिति बद से बदतर होती गई है। जयराम ने कहा कि बेरोज़गारी रिकॉर्ड स्तर पर है। उन्होंने कहा कि ऐसे में पाँच वर्षों के इन्तज़ार के बाद रेलवे के मात्र 5,696 पदों के लिए भर्ती निकालना युवाओं के जले पर नमक छिड़कने जैसा है।