काँग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को कहा है कि चीनी सेना से भारतीय चरवाहों का टकराव मोदी सरकार के दावों की पोल खोलता है। जयराम रमेश ने आज कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी के चीन को क्लीन चिट देने के कारण चीनी सैनिक भारतीय चरवाहों को भारतीय चरागाहों में जाने से रोक रहे हैं।
जयराम रमेश ने कहा कि चीन की सेना के साथ भारतीय चरवाहों के टकराव का एक ताज़ा वीडियो सामने आया है, जो वास्तविक नियन्त्रण रेखा (ऐलएसी) पर सब कुछ ठीक होने के मोदी सरकार के दावों की पोल खोलता है। जयराम ने कहा कि जनवरी, 2024 के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीऐलए के सैनिक बख़्तरबन्द गाड़ी के साथ चुशुल सैक्टर में पैट्रोलिंग पॉइण्ट 35 और 36 के पास चरागाह-क्षेत्रों तक भारतीय चरवाहों को जाने से रोक रहे हैं, साथ ही उन्हें परेशान भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये चरागाह उन क्षेत्रों में आते हैं, जिन पर भारत का दावा रहा है।
जयराम रमेश ने कहा कि यह सब प्रधानमन्त्री द्वारा 19 जून, 2020 को चीन को क्लीन चिट देने के कारण हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि न कोई हमारी सीमा में घुस आया है, न ही कोई घुसा हुआ है। जयराम ने कहा कि ऐसे में देश के प्रधानमन्त्री को बताना चाहिए कि पहले जैसी स्थिति कब और कैसे बहाल होगी।