भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाँधी ने वीरवार को पंजाब के समराला में कहा है कि भारत की केन्द्र सरकार देश में डर, नफ़रत और हिंसा फैला रही है। राहुल ने कहा कि केन्द्र सरकार एक धर्म को दूसरे धर्म से, दोस्त को दोस्त से और भाई को भाई से लड़ा रही है।
राहुल गाँधी ने कहा कि इस नफ़रत के बीच उन्होंने मुहब्बत की दुकान खोली है। राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने वाले लाखों-करोड़ों लोगों ने इस मुहब्बत की दुकान को खोला है।
भारत जोड़ो यात्रा आज लुधियाना के समराला चौक तक थी।