केन्द्र सरकार ने की तबादला मामले में सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर

केन्द्र सरकार ने पलट दिया था इस मामले में शुक्रवार को एक अध्यादेश लाकर सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले को

केन्द्र सरकार ने शनिवार को तबादला मामले में सर्वोच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की है। केन्द्र सरकार ने इस मामले में शुक्रवार को एक अध्यादेश लाकर सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले को पलट दिया था।
केन्द्र सरकार ने आज सर्वोच्च न्यायालय की पाँच न्यायाधीशों की पीठ के फ़ैसले पर पुनर्विचार की अर्ज़ी दाख़िल की है। इस तरह यह मामला फिर से सर्वोच्च न्यायालय में पहुँच गया है।
याद रहे कि दिल्ली सरकार की याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय की पाँच न्यायाधीशों की पीठ ने 11 मई को उप-राज्यपाल को पब्लिक ऑर्डर, पुलिस और ज़मीन के मामलों को छोड़कर शेष सभी मामलों में दिल्ली सरकार की सलाह और सहयोग से काम करने के आदेश दिए थे। केन्द्र सरकार ने एक अध्यादेश लाकर सर्वोच्च न्यायालय के इस फ़ैसले को पलट दिया था।

Comments (0)
Add Comment