काँग्रेस ने शनिवार को कहा है कि अग्निवीरों की आत्महत्या से जुड़े मामलों की जाँच होनी चाहिए। काँग्रेस ने आज कहा कि यह युवाओं के भविष्य और देश की सुरक्षा से जुड़ा बेहद संवेदनशील मुद्दा है।
काँग्रेस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर में तैनात अग्निवीर निखिल डडवाल की सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। काँग्रेस ने कहा कि कुछ ख़बरों में उनके आत्महत्या करने की बात है।
काँग्रेस ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है। काँग्रेस ने कहा कि इसी महीने आगरा के एयरफ़ोर्स कैम्पस में अग्निवीर श्रीकाँत चौधरी ने ख़ुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। काँग्रेस ने कहा कि पिछले साल अक्तूबर में अग्निवीर अमृतपाल सिंह ने जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान अपनी जान ले ली थी। काँग्रेस ने कहा कि वहीं नवम्बर, 2023 में अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रहीं अपर्णा नायर ने ख़ुदकुशी कर ली थी।
काँग्रेस ने कहा कि अग्निवीरों से जुड़े ये मामले बेहद गम्भीर हैं और कई सवाल खड़े कर रहे हैं। काँग्रेस ने कहा कि ये जवान किस दबाव में काम कर रहे हैं! काँग्रेस ने कहा कि इन जवानों को आत्महत्या के लिए क्यों मजबूर होना पड़ रहा है!