अमित शाह के काफ़िले के आगे अचानक खड़ी हो गई टीआरऐस नेता गोसुला श्रीनिवास की गाड़ी

गोसुला श्रीनिवास ने शाह के सुरक्षाकर्मियों पर लगाया है गाड़ी के साथ तोड़फोड़ का इल्ज़ाम

आन्ध्र प्रदेश के हैदराबाद में केन्द्रीय गृह मन्त्री अमित शाह के काफ़िले के आगे तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरऐस) नेता गोसुला श्रीनिवास की गाड़ी अचानक खड़ी हो गई। इस गाड़ी को अमित शाह के सुरक्षाकर्मियों ने मौक़े से हटवाया। गोसुला श्रीनिवास ने शाह के सुरक्षाकर्मियों पर गाड़ी के साथ तोड़फोड़ का इल्ज़ाम लगाया है।
गोसुला श्रीनिवास ने कहा कि मेरी कार काफ़िले के आगे अचानक रुक गई थी। श्रीनिवास ने कहा कि इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, गृह मन्त्री के सुरक्षाकर्मियों ने कार के साथ तोड़फोड़ करनी शुरु कर दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने कार के शीशे तोड़ दिए। गोसुला श्रीनिवास ने कहा कि इस घटना को लेकर मैं पुलिस अधिकारी से मिलूँगा और कार्रवाई करने के लिए कहूँगा।

Comments (0)
Add Comment