प्रशासन की नाकामी का बोझ छात्रों और उनके परिवार पर लादा जा रहा है, बोली काँग्रेस

काँग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को छात्रों को आई दिक़्क़तों को लेकर जवाब देना चाहिए

काँग्रेस ने रविवार को कहा है कि प्रशासन की नाकामी का बोझ छात्रों और उनके परिवार पर लादा जा रहा है। काँग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को छात्रों को आई दिक़्क़तों को लेकर जवाब देना चाहिए।
काँग्रेस ने कहा कि आज नीट पीजी की परीक्षा होनी थी, लेकिन 10 घण्टे पहले इसको स्थगित कर दिया गया। काँग्रेस ने कहा कि अब नीट पीजी के परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए अपने घरों से दूर के सैण्टर पर पहुँच चुके हैं। काँग्रेस ने कहा कि कई परीक्षार्थियों के सैण्टर तो दूसरे राज्यों में थे।
काँग्रेस ने कहा कि सवाल यह है कि प्रशासन की नाकामी का बोझ छात्रों और उनके परिवार पर क्यों लादा जा रहा है! काँग्रेस ने पूछा कि परीक्षार्थियों के सफ़र का किराया, होटल-गैस्ट हॉउस और अन्य ख़र्च कौन भरेगा! काँग्रेस ने कहा कि नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना चाहिए।

Comments (0)
Add Comment