इन लोकसभा चुनावों में सबसे बड़ा मुद्दा बीजेपी द्वारा थोपी बेरोज़गारी है, बोले खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी सरकार के तहत युवा बेरोज़गारी की दर 2014 से तीन गुणा बढ़ गई है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा है कि इन लोकसभा चुनावों में सबसे बड़ा मुद्दा बीजेपी द्वारा थोपी गई बेरोज़गारी है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी सरकार के तहत युवा बेरोज़गारी की दर 2014 से तीन गुणा बढ़ गई है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि दो करोड़ नौकरियां देने की मोदी की गारण्टी हमारे युवाओं के दिलो-दिमाग़ में एक बुरे सपने की तरह गूँज रही है! खड़गे ने कहा कि इसलिए काँग्रेस पार्टी युवा न्याय के तहत पहली नौकरी पक्की लेकर आई है। उन्होंने कहा कि 25 वर्ष से कम आयु के किसी भी डिप्लोमा या डिग्री धारक को अब रोज़गार माँगने का क़ानूनी अधिकार होगा और उसे कम से कम एक लाख रुपये प्रतिवर्ष का भुगतान किया जाएगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इससे काम और सीखने के बीच की बाधाएं दूर होंगी, जिससे कैरियर के विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

Comments (0)
Add Comment