राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। राहुल ने कहा कि विधानसभा चुनावों के जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। उन्होंने आज यह प्रतिक्रिया चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद दी।
राहुल गाँधी ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी।
राहुल गाँधी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया। राहुल ने कहा कि तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद। उन्होंने कहा कि प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे।