काँग्रेस नेता और राज्यसभा साँसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को कहा है कि कच्चे तेल के दाम में राहत की रक़म मोदी सरकार की वसूली में जा रही है। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज कहा कि मोदी सरकार में महंगाई की मार में भी किसान-नौकरीपेशा-मध्यमवर्ग से मुनाफ़ाख़ोरी जारी है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कच्चा तेल 19 महीने में 29 प्रतिशत सस्ता हुआ, लेकिन जनता को कोई राहत नहीं दी गई। सुरजेवाला ने कहा कि कच्चे तेल का दाम 109 डॉलर प्रति बैरल से गिरकर 77 डॉलर प्रति बैरल तक सस्ता हुआ। उन्होंने कहा कि लगातार तीन तिमाही में ही तेल कम्पनियों का मुनाफ़ा लगभग 2,12,000 करोड़ रुपये पहुँच गया है।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार व तेल कम्पनियों को पैट्रोल पर प्रति लीटर 10 रुपये और डीज़ल पर प्रति लीटर चार रुपये का मुनाफ़ा, लेकिन जनता को महंगाई से राहत के नाम पर शून्य और सन्नाटा। सुरजेवाला ने कहा कि आसमान छूती महंगाई और बेरोज़गारी की मार के बीच हर दिन जेब कटाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि क्या डीज़ल और पैट्रोल के दामों में राहत के लिए भी अब भाजपा को लोकसभा चुनाव-2024 की तारीख़ों के ऐलान का इन्तज़ार है!