राहुल गाँधी ने वीरवार को कहा है कि मणिपुर मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक तब बुलाई गई है जब प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ख़ुद देश में नहीं हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि इससे साफ़ है कि नरेन्द्र मोदी के लिए यह बैठक महत्त्वपूर्ण नहीं है।
राहुल गाँधी ने कहा कि मणिपुर 50 दिनों से जल रहा है, लेकिन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी मौन रहे हैं। राहुल ने नरेन्द्र मोदी के इस रवैये पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी को मणिपुर की मौजूदा स्थिति से कुछ लेना-देना नहीं है।
ग़ौरतलब है कि मणिपुर की स्थिति पर विचार-विमर्श के लिए 24 जून को दोपहर तीन बजे दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इस बारे गृह मन्त्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी किया था।