राहुल गाँधी ने रविवार को कहा है कि बीजेपी-आरऐसऐस का लक्ष्य जनता का धन छीनकर दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को देने का है। राहुल आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा है कि बीजेपी-आरऐसऐस देश में नफ़रत और हिंसा फैला रहे हैं। राहुल ने कहा कि इनका लक्ष्य जनता का धन छीनकर देश के दो-तीन बड़े उद्योगपतियों को देने का है। उन्होंने कहा कि इसलिए हमने पिछले साल कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरु की थी। राहुल गाँधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में हम लाखों लोगों से मिले। राहुल ने कहा कि युवाओं ने हमसे बेरोज़गारी और किसानों ने फ़सल के सही दाम न मिलने के मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर से आपकी आवाज़ सुनने के लिए हमने भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरु की है।