जम्मू-कश्मीर के पुँछ ज़िले में किया आतंकवादियों ने सेना के ट्रक पर हमला

आतंकवादियों के इस हमले के बाद हो रही है यहाँ लगातार गोलीबारी

जम्मू-कश्मीर के पुँछ ज़िले में वीरवार को आतंकवादियों ने सेना के ट्रक पर हमला किया है। आतंकवादियों के इस हमले में तीन जवान घायल हो गए हैं। आतंकवादियों के इस हमले के बाद यहाँ लगातार गोलीबारी हो रही है।
आतंकवादियों ने यह हमला पुँछ के डेरा की गली इलाक़े में किया। इस इलाक़े के पास बुधवार रात से सुरक्षाबलों का एक संयुक्त अभियान चल रहा था। इस इलाक़े में एक महीने से भी कम समय में सेना पर यह दूसरा आतंकवादी हमला है।

Comments (0)
Add Comment