हिमाचल प्रदेश में नौ से 15 अगस्त तक स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान आयोजित किया जाएगा। यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची ने स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान-2021 के सफल कार्यान्वयन के लिए आयोजित एक समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
अनिल खाची ने कहा कि देश की आज़ादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर प्रदेश भर में नौ से 15 अगस्त तक स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान आयोजित किया जाएगा। खाची ने अधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रदेश के प्रत्येक ज़िला, तहसील, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा।