उत्तर प्रदेश के लखीमपुर मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने संज्ञान लिया है। संज्ञान लेते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार से सवाल किया है कि इस पूरे मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई है और कितनी गिरफ़्तारी हुई है। सर्वोच्च न्यायालय ने सरकार को कल तक पूरी रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
उधर, सभी विपक्षी दल लगातार लखीमपुर खीरी पहुँच रहे हैं। काँग्रेस नेत्री प्रियंका गाँधी ने गृह राज्य मन्त्री के इस्तीफ़े की माँग की है।