सर्वोच्च न्यायालय ने लगाई महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के फ़ैसला लेने पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना कैम्प की एक अर्ज़ी पर लिया यह फ़ैसला

सर्वोच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर के फ़ैसला लेने पर रोक लगा दी है। सर्वोच्च न्यायालय ने यह फ़ैसला उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना कैम्प की एक अर्ज़ी पर लिया।
सर्वोच्च न्यायालय में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना कैम्प द्वारा एक अर्ज़ी दाख़िल की गई थी जिसमें विधानसभा के नए स्पीकर के चुनाव को चुनौती दी गई थी। उद्धव ठाकरे कैम्प ने सर्वोच्च न्यायालय से विधायकों को अयोग्य ठहराने की कार्रवाई पर रोक लगाने की माँग की थी। इस अर्ज़ी पर सर्वोच्च न्यायालय ने सॉलिसिटर जनरल से कहा कि वो महाराष्ट्र के विधानसभा स्पीकर को बताएं कि याचिका पर फ़ैसले तक वह कोई फ़ैसला न लें।

Comments (0)
Add Comment