सुप्रीम कोर्ट ने लगाई महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को फटकार

सुप्रीम कोर्ट में आज हुई महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री एकनाथ शिन्दे और उनका समर्थन करने वाले विधायकों से जुड़े इस मामले पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों के ख़िलाफ़ अयोग्यता याचिकाओं पर फ़ैसले में देरी के लिए शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट में आज महाराष्ट्र के मुख्यमन्त्री एकनाथ शिन्दे और उनका समर्थन करने वाले विधायकों से जुड़े इस मामले पर सुनवाई हुई।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट के आदेशों का पालन किया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसले पर अमल के लिए राहुल नार्वेकर को दो महीने का वक़्त दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि विधानसभा अध्यक्ष प्रक्रिया में तेज़ी नहीं लाते हैं, तो सुप्रीम कोर्ट एक समय-सीमा तय करेगा।
इस मामले की अगली सुनवाई मंगलवार को होगी।

Comments (0)
Add Comment