सर्वोच्च न्यायालय ने शनिवार को गैंगरेप की शिकार बिलकिस बानो की पुनर्विचार याचिका ख़ारिज कर कर दी है। बिलकिस बानो ने गैंगरेप और हत्या के 11 दोषियों की रिहाई को चुनौती दी थी।
याद रहे कि साल 2002 में बिलकिस बानो गैंगरेप की शिकार हुई थी और उसके परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। गुजरात सरकार ने इसी साल 15 अगस्त को इस मामले के 11 दोषियों को रिहा कर दिया था। गुजरात सरकार ने 11 दोषियों को वक़्त से पहले रिहा करने के लिए अपने 1992 के जेल नियमों का हवाला दिया था।