सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केन्द्र सरकार को नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) पर तीन हफ़्ते में जवाब देने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट में आज सीएए के ख़िलाफ़ दायर याचिकाओं पर सुनवाई हुई।
सुप्रीम कोर्ट में सीएए के ख़िलाफ़ 237 याचिकाएं दायर की गई हैं। इन याचिकाओं में से 20 याचिकाओं में सीएए पर रोक लगाने की माँग की गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार को रोक पर जवाब देने के लिए दो अप्रैल तक का समय दिया। सुप्रीम कोर्ट ने असम और त्रिपुरा से जुड़ी याचिकाओं में अलग नोट देने के लिए कहा।
केन्द्र सरकार ने सीएए लागू करने के अधिसूचना 11 मार्च को जारी की थी।