सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड ने अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल न करने का प्रस्ताव किया पारित

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड की एक बैठक में अयोध्या मामले में सर्वोच्च न्यायालय के फ़ैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल न करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। हालांकि इस बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है, लेकिन मस्जिद के निर्माण के लिए पाँच एकड़ ज़मीन दिए जाने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर कोई चर्चा नहीं की गई है।
ग़ौरतलब है कि बोर्ड पहले भी पुनर्विचार याचिका के पक्ष में नहीं था और देश की एक सौ से ज़्यादा दिग्गज मुस्लिम हस्तियों ने भी पुनर्विचार याचिका का विरोध किया था।

Comments (0)
Add Comment