हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने बुधवार को दिल्ली में हिमाचल निकेतन का शिलान्यास किया है। दिल्ली के द्वारिका क्षेत्र में बनने वाले इस पाँच मंज़िला भवन का निर्माण 57.72 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
81 कमरों वाले इस भवन में दो वीआईपी कमरों, विद्यार्थियों के लिए सभी सुविधाओं से सुसज्जित 36 कमरों और 40 सामान्य कमरों की सुविधा होगी। इसके अलावा इस भवन में स्टाफ़ के लिए तीन कमरों की भी सुविधा होगी। इस भवन में 53 चौपहिया वाहनों और 87 दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा भी होगी।
इस मौक़े पर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल भवन और हिमाचल सदन के अलावा इस भवन के निर्माण से दिल्ली में आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले हिमाचली विद्यार्थियों को ठहरने की सुविधा मिलेगी। सुखविन्दर सिंह ने कहा कि हिमाचल निकेतन विद्यार्थियों को पढ़ने और रहने की आरामदायक सुविधा प्रदान करेगा।