सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने किया मण्डी ओल्ड पुलिस लाइन में व्योमनेत्र का उद्घाटन

इस मौक़े पर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि व्योमनेत्र का मक़सद किसी भी आपातकालीन स्थिति में बेहतर संचार और निगरानी के साथ आपदा की प्रतिक्रिया की क्षमता में बढ़ोतरी करना है

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने सोमवार को मण्डी ओल्ड पुलिस लाइन में इण्टैग्रेटिड सर्विलैंस ऐण्ड क्राइम रिस्पॉन्स सैण्टर व्योमनेत्र का उद्घाटन किया है। इसका निर्माण तीन करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
इस मौक़े पर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि व्योमनेत्र का मक़सद किसी भी आपातकालीन स्थिति में बेहतर संचार और निगरानी के साथ आपदा की प्रतिक्रिया की क्षमता में बढ़ोतरी करना है। सुखविन्दर सिंह ने कहा कि यह किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया में मददगार साबित होगी। सुखविन्दर ने कहा कि यह आपातकालीन स्थिति में राहत प्रदान करने में आने वाली समस्याओं का भी समाधान करेगा और त्वरित प्रतिक्रिया देने में प्रभावशाली होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में व्योमनेत्र को ड्रोन के ज़रिये निगरानी और दूसरी तकनीक से भी जोड़ा जाएगा।
सुखविन्दर सिंह सूक्खू ने कहा कि लोगों को बेहतर क़ानून व्यवस्था मुहैया करवाने के लिए मण्डी शहर में अत्याधुनिक तकनीक युक्त 250 कैमरे भी स्थापित किए गए हैं।

Comments (0)
Add Comment