हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने बुधवार को चम्बा ज़िला के चौली पुल का उद्घाटन किया है। 190 फ़ुट लम्बे इस वैली पुल का निर्माण करीब 2.50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।
इस पुल का निर्माण चम्बा ज़िला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र की खड़ामुख-होली सड़क पर चौली में किया गया है। इस साल तीन फ़रवरी को यहाँ बना पुल ढह गया था।
इस मौक़े पर सुखविन्दर सिंह सूक्खू ने इस पुल को डेेेढ़ महीने के कम वक़्त में बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग की तारीफ़ की। सुखविन्दर सिंह ने कहा कि इस पुल के निर्माण में लोक निर्माण मन्त्री विक्रमादित्य सिंह ने ख़ास दिलचस्पी दिखाई जिससे यह इतने कम वक़्त में तैयार हो सका।