सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने किया शिमला से 10 अत्याधुनिक अग्निशमन वाहनों को रवाना

इन अग्निशमन वाहनों में है फ़ोम बनाने वाली मशीनों की सुविधा, जिससे पाया जा सकता है सामान्य आग और तेल से लगने वाली आग, दोनों पर ही प्रभावी ढंग से क़ाबू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने शनिवार को शिमला से 10 अत्याधुनिक अग्निशमन वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। इन अग्निशमन वाहनों में फ़ोम बनाने वाली मशीनों की सुविधा है, जिससे सामान्य आग और तेल से लगने वाली आग, दोनों पर ही प्रभावी ढंग से क़ाबू पाया जा सकता है।
इसके साथ ही राज्य में अब अग्निशमन वाहनों की संख्या 230 हो गई है।
इस मौक़े पर सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य भर में अग्निशमन सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के दृष्टिगत सरकार ने अतिरिक्त अग्निशमन उपकरणों की ख़रीद के लिए 1.60 करोड़ रुपये आवण्टित किए हैं। सुखविन्दर सिंह ने कहा कि इसके अलावा, अग्निशमन केंन्द्रों के लिए कार्यालय भवनों और आवासीय सुविधाओं के निर्माण और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 9.80 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।

Comments (0)
Add Comment