सुखविन्दर सिंह सूक्खू ने दिए भू-धंसाव सम्भावित स्थानों की पहचान करने के निर्देश

सोमवार को शिमला में आपदा प्रबन्धन की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे सुखविन्दर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सूक्खू ने प्रदेश में भू-धंसाव सम्भावित स्थानों की पहचान करने के दिए निर्देश हैं। सुखविन्दर सिंह सुक्खू सोमवार को शिमला में आपदा प्रबन्धन की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में उत्तराखण्ड के जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव और हिमाचल प्रदेश में ऐसे सम्भावित स्थानों की पहचान करने पर चर्चा की गई।
सुखविन्दर सिंह सूक्खू ने अधिकारियों को आपदा के दृष्टिगत आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ाने और पूर्व चेतावनी प्रसार प्रणाली विकसित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। सुखविन्दर सिंह ने किन्नौर, कुल्लू, चम्बा और काँगड़ा ज़िला के उपायुक्तों को भू-धंसाव के सम्भावित क्षेत्रों की पहचान करने और सरकार को इसकी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। सुखविन्दर ने उपायुक्तों को भू-स्खलन और भू-धंसाव एवं सड़क हादसों के ब्लैक स्पॉट्स की अलग-अलग रिपोर्ट भेजने के लिए कहा।

Comments (0)
Add Comment