छात्र अभिभावक मंच ने दी उच्चतर व प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय का घेराव करने की चेतावनी

मंच ने कहा है कि निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फ़ीस-वसूली के लिए अभिभावकों व छात्रों को मानसिक रूप से किया जा रहा है प्रताड़ित

छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों को प्रताड़ित करने के घटनाक्रम को लेकर उच्चतर व प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। मंच ने कहा है कि निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फ़ीस-वसूली के लिए अभिभावकों व छात्रों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
मंच ने कहा है कि शिमला के निजी स्कूल छात्रों व अभिभावकों को फ़ीस के नाम पर प्रताड़ित कर रहे हैं। मंच के अनुसार ये स्कूल अभिभावकों पर मनमानी फ़ीस जमा करवाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। मंच ने यह भी कहा है कि इन स्कूलों ने ट्यूशन-फ़ीस के अलावा अन्य चार्जिज़ जमा न करने पर बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज़ बन्द करके उन्हें छात्रों के लिए बनाए गए स्टडी-ग्रुप से बाहर कर दिया है।
मंच का कहना है कि इन स्कूलों द्वारा सभी तरह के चार्जेज़ को ट्यूशन-फ़ीस में समाहित कर दिया गया है और अभिभावकों पर ट्यूशन-फ़ीस के मुक़ाबले तीन गुणा से भी ज़्यादा फ़ीस जमा करने के लिए बार-बार फोन करके दबाव डाला जा रहा है। मंच ने कहा कि निजी स्कूल हिमाचल प्रदेश सरकार की 23 मई की मन्त्रिमण्डल की बैठक के निर्णय की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं।
मंच ने उच्चतर व प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर बच्चों व अभिभावकों की इस प्रताड़ना को बन्द न किया गया तो मंच शिक्षा निदेशालय का घेराव करेगा।

Comments (0)
Add Comment