लोकसभा में महात्मा गाँधी के हत्यारे गोडसे से सम्बन्धित विवादास्पद टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा भोपाल से भाजपा-सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के तहत प्रज्ञा को रक्षा-मामलों की परामर्श समिति से हटाने के साथ-साथ भाजपा संसदीय दल की बैठक में उनके भाग लेने पर पाबन्दी लगा दी गई है।
संसद में विपक्षी सदस्यों के ज़बरदस्त विरोध के बाद लोकसभा-अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि ठाकुर की टिप्पणी दर्ज नहीं की गई है। बाद में लोकसभा-सचिवालय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी दर्ज नहीं की गई है।
ग़ौरतलब है कि प्रज्ञा ठाकुर ने लोकसभा में महात्मा गाँधी के हत्यारे गोडसे को देशभक्त कहा था।