हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि कि लाहौल-स्पिति ज़िला में सी बकथोर्न की खेती को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाएंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि इससे न केवल लाहौल-स्पिति क्षेत्र के किसानों की अर्थव्यवस्था बल्कि यहाँ की आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। जय राम लाहौल-स्पीति ज़िला के स्नो फ़ैस्टिवल के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
जय राम ठाकुर ने लाहौल-स्पीति ज़िला के 75 दिनों तक चले स्नो फ़ैस्टिवल के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह महोत्सव इस जनजातीय ज़िला की समृद्ध एवं विविध साँस्कृतिक परम्पराओं और पर्यटन-गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद करने वाला है। जय राम ने कहा कि अटल टनल ने विकास के नए रास्ते खोले हैं और इस क्षेत्र के लिए वर्ष भर सम्पर्क सुविधा सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि इस टनल से पर्यटन-विकास को भी बढ़ावा मिला है क्योंकि इसके माध्यम से यह मनमोहक और ख़ूबसूरत घाटी विश्व भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनी है। जय राम ठाकुर ने कहा कि अटल टनल से 5,000 से अधिक पर्यटक-वाहन प्रतिदिन लाहौल-स्पीति घाटी की ओर जा रहे हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों को बेहतरीन बुनियादी ढाँचा उपलब्ध करवाने के लिए कदम उठाए जाने की आवश्यकता है ताकि वो लाहौल-स्पीति घाटी में आराम से रह सकें। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से विलुप्त होती जा रहीं कुछ परम्पराओं को पुनर्जीवित करने और दुनिया के सामने प्रदर्शित करने में मदद मिली है।