राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश ने चार नगर निगमों और छह नगर पंचायतों के चुनाव-कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चार नगर निगमों में धर्मशाला, पालमपुर, मण्डी एवं सोलन और छह नगर पंचायतों में ज़िला शिमला की चिड़गाँव एवं नेरवा, ज़िला कुल्लू की आनी एवं निरमण्ड, ज़िला सोलन की कण्डाघाट एवं ज़िला ऊना की अम्ब नगर पंचायत है। चुनावों की तारीख़ों की घोषणा के साथ ही सम्बन्धित क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है।
22, 23 और 24 मार्च, 2021 को चुनावों के लिए नामाँकन-पत्र दाखिल किए जाएंगे। 25 मार्च, 2021 को नामाँकन-पत्रों की जाँच की जाएगी और 27 मार्च, 2021 को नाम वापस लिए जा सकेंगे। सात अप्रैल, 2021 को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा और इसी दिन मतदान समाप्त होने के तुरन्त बाद मतगणना होगी।