श्रीलंका ने भारत से एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शृंखला का आख़िरी मैच और भारत ने श्रीलंका से शृंखला जीत ली है। शृंखला के आख़िरी मैच में श्रीलंका ने भारत को तीन विकेट से हराया। इस तरह तीन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शृंखला भारत ने श्रीलंका से 2-1 से जीती।
आर. प्रेमदासा स्टेडियम में शृंखला के आख़िरी मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 43.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 225 रन बनाए। श्रीलंका ने जीत का लक्ष्य 39 ओवर में सात विकेट पर 227 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस वर्षा-बाधित मैच में ओवर की संख्या घटाकर 47 कर दी गई थी।
अविष्का फ़र्नाण्डो को मैन ऑफ़ दि मैच और सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ़ दि सीरीज़ चुना गया।