दक्षिण अफ़्रीका ने तीन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शृंखला का पहला मैच जीत लिया है। बोलैण्ड पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत पर 31 रन से जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ़्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 296 रन बनाए। जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 265 रन ही बना पाई।
दक्षिण अफ़्रीका के रैसी वैन डर डसन को मैन ऑफ़ दि मैच घोषित किया गया। शृंखला का अगला मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा।