काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी कोरोना संक्रमण के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगी। काँग्रेस ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से उनकी पेशी पर कोई असर नहीं होगा।
काँग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी पिछले एक हफ़्ते से नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही थीं जिनमें से कुछेक को कोरोना संक्रमित पाया गया है। रणदीप सुरजेवाला ने यह भी साफ़ किया कि काँग्रेस अध्यक्ष कोरोना संक्रमण के बावजूद पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होंगी।
सोनिया गाँधी के अलावा काँग्रेस के दूसरे कुछ नेता भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें काँग्रेस संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल भी हैं।