काँग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भारत की केन्द्र सरकार पर कुप्रबन्धन और ग़लत नीतियां अपनाने का आरोप लगाया है। सोनिया ने कहा कि चीन के साथ सीमा पर संकट और कोरोना महामारी व अर्थव्यवस्था से जुड़े संकट का मुख्य कारण केन्द्र सरकार का कुप्रबन्धन और उसके द्वारा अपनाई गईं ग़लत नीतियां हैं।
सोनिया ने ये विचार काँग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई काँग्रेस कार्य समिति की बैठक में रखे। इस बैठक में लद्दाख में वास्तविक नियन्त्रण रेखा (ऐलएसी) पर चल रहे गतिरोध समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई।