भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सोनाली फोगाट की मौत को लेकर उनके परिवार ने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जाँच किए जाने की माँग की है। सोनाली फोगाट के परिवार ने उनकी मौत को लेकर गोवा पुलिस द्वारा की जा रही जाँच पर असन्तोष व्यक्त किया है। इस मामले में सीबीआई जाँच की माँग को लेकर रविवार को हिसार में सर्वजातीय खाप महापंचायत भी हुई।
खाप महापंचायत में सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा फोगाट ने कहा कि हम इस मामले की सीबीआई जाँच की माँग करते हैं। यशोधरा फोगाट ने कहा कि अब हमें सरकार से कोई उम्मीद नहीं और उनसे कोई आश्वासन भी नहीं मिला है। यशोधरा ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा भी चाहिए।