सोनाली फोगाट के भाई ने दो सहयोगियों के ख़िलाफ़ गोवा पुलिस में करवाई शिकायत दर्ज

सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने गोवा में अंजुना पुलिस में दायर अपनी शिकायत में किया दावा कि सोनाली की उनके दो सहयोगियों ने गोवा में की हत्या

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने सोनाली फोगाट के दो सहयोगियों के ख़िलाफ़ गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। रिंकू ढाका ने गोवा में अंजुना पुलिस में दायर अपनी शिकायत में दावा किया कि सोनाली की उनके दो सहयोगियों ने गोवा में हत्या की।
रिंकू ढाका ने कहा कि सोनाली फोगाट ने मौत से कुछ वक़्त पहले अपनी माँ, बहन और एक अन्य रिश्तेदार से बात की थी। रिंकू ने कहा कि इस दौरान सोनाली परेशान थीं और उन्होंने अपने दो सहयोगियों के ख़िलाफ़ शिकायत की थी। उन्होंने दावा किया कि उनकी मौत के बाद हरियाणा में उनके फ़ार्महॉउस से सीसीटीवी कैमरा, लैपटॉप और दूसरी अहम चीज़ें ग़ायब कर दी गई हैं।
गोवा के मुख्यमन्त्री प्रमोद सावन्त ने राज्य पुलिस द्वारा सोनाली फोगाट की मौत की विस्तृत जाँच किए जाने की बात कही है।

Comments (0)
Add Comment