हिमाचल प्रदेश में जारी कर्फ़्यू के तहत 10 मई से लगाई जाएंगी कुछ और सख़्त पाबन्दियां

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया यह फ़ैसला

कोविड-19 मामलों की संख्या और कोविड-19 से होने वाली मृत्यु में हो रही तीव्र वृद्धि के मद्देनज़र हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना कर्फ़्यू के तहत 10 मई, 2021 की सुबह छह बजे से कुछ और सख़्त पाबन्दियां लगाई जाएंगी। यह फ़ैसला हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया।
बैठक में फ़ैसला लिया गया कि प्रदेश में दैनिक ज़रूरतों और ज़रूरी वस्तुओं की दुकानों के अतिरिक्त अन्य सभी दुकानें बन्द रहेंगी। बैठक में यह भी फ़ैसला लिया गया कि दैनिक ज़रूरतों और ज़रूरी वस्तुओं की दुकानें दिन में केवल तीन घण्टे ही खुली रहेंगी और इसका समय सम्बन्धित उपायुक्तों द्वारा निर्धारित किया जाएगा। बैठक में फ़ैसला लिया गया कि सार्वजनिक परिवहन आगामी आदेशों तक बन्द रहेगा और निजी वाहनों को आपात स्थितियों में ही आवाजाही की स्वीकृति होगी।

Comments (0)
Add Comment