राहुल गाँधी ने बुधवार को कहा है कि इलैक्टोरल बॉण्ड जैसी वसूली और हफ़्तबाज़ी छोटे-मोटे गुण्डे करते हैं। राहुल आज कर्नाटक के माँडया में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि कुछ दिन पहले नरेन्द्र मोदी एक इण्टरव्यू में इलैक्टोरल बॉण्ड पर सफ़ाई दे रहे थे। राहुल ने कहा कि मोदी कहते हैं कि इलैक्टोरल बॉण्ड पारदर्शी स्कीम थी। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा था, तो चन्दा किसने-किसको दिया, यह बात क्यों छिपा दी!
राहुल गाँधी ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने इलैक्टोरल बॉण्ड को रद्द कर, डाटा सार्वजनिक करने को कहा, तो पता चला कि अगर किसी कम्पनी को ठेका मिला, तो उसने कुछ दिन बाद ही बीजेपी को करोड़ों रुपये का चन्दा दिया। राहुल ने कहा कि यदि किसी कम्पनी पर जाँच एजैन्सी कार्रवाई करती है, तो वही कम्पनी बीजेपी को चन्दा देती है, और जाँच बन्द हो जाती है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर इसे वसूली और हफ़्तबाज़ी कहा जाता है, जो छोटे-मोटे गुण्डे करते हैं। राहुल गाँधी ने कहा कि इसलिए इलैक्टोरल बॉण्ड दुनिया का सबसे बड़ा वसूली रैकेट है।