ऐसजेवीऐनऐल ने किया 1,500 मैगवॉट की परियोजनाओं के लिए पहली ई-आरए को पूरा

यह जानकारी वीरवार को दी ऐसजेवीऐनऐल के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा ने

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (ऐसजेवीऐनऐल) ने 1,500 मैगवॉट की विदयुत परियोजनाओं के निर्माण के लिए नवीकरणीय ऊर्जा निर्माताओं के चयन के लिए पहली ई-रिवर्स ऑक्‍शन (ई-आरए) को पूरा किया है। यह जानकारी वीरवार को ऐसजेवीऐनऐल के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा ने दी।
नन्‍द लाल शर्मा ने आज कहा कि ऐसजेवीऐनऐल ने नवीकरणीय ऊर्जा क्रियान्वयन एजैन्सी (आरईआईए) के रूप में भारत में ऊर्जा भण्डारण प्रणाली के साथ 1,500 मैगवॉट विदयुत परियोजनाओं के निर्माण के लिए नवीकरणीय ऊर्जा निर्माताओं के चयन के लिए पहली ई-आरए को पूरा किया है। नन्‍द लाल ने कहा कि ऐसजेवीऐनऐल की नीलामी में अन्तर्राज्यीय पारेषण प्रणाली से जुड़ीं नवीकरणीय परियोजनाओं से 1,500 मैगवॉट विदयुत की आपूर्ति के लिए नौ कम्पनियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इनमें से सात कम्पनियों को उनके द्वारा अपेक्षित क्षमता की परियोजनाएं लगभग 4.38 रुपये प्रति यूनिट के टैरिफ़ पर हासिल हुईं। नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि सफल बोलीदाताओं में एसीऐमई, जूनीपर और टाटा पॉवर शामिल हैं।

Comments (0)
Add Comment