असम-मेघालय सीमा पर मंगलवार सुबह पुलिस फ़ायरिंग में छह लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में मरने वाले लोगों में एक असम का वन रक्षक और पाँच मेघायल के लोग हैं। इस घटना के बाद मेघालय के सात ज़िलों में इनटरनैट 48 घण्टे के लिए बन्द कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोग सीमा से सटे जंगल से तस्करी करके लकड़ी ले जा रहे थे। उन्हें असम पुलिस और वन विभाग ने पश्चिम जयन्तिया हिल्स में मुकरोह में रोकने की कोशिश की। इसी दौरान वहाँ फ़ायरिंग हो गई।