कर्नाटक के अगले मुख्यमन्त्री सिद्दरमैया होंगे। कर्नाटक के उप-मुख्यमन्त्री डी. के. शिवकुमार बनेंगे। काँग्रेस के वरिष्ठ नेता के. सी. वेणुगोपाल ने वीरवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है। सिद्दरमैया और डी. के. शिवकुमार मन्त्रिमण्डल के दूसरे सदस्यों के साथ 20 मई को बंगलुरु में शपथ लेंगे।
सिद्दरमैया पहले ढाई साल मुख्यमन्त्री रहेंगे और फिर डी. के. शिवकुमार को मुख्यमन्त्री बनाया जाएगा। डी. के. शिवकुमार ने आज सुबह कहा कि वो पार्टी के इस फ़ॉर्मूले पर राज़ी हैं। शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने पार्टी के हित को ध्यान में रखते हुए सहमति दी है। उन्होंने कहा कि आगे लोकसभा चुनाव हैं और वो ज़िम्मेदारियों के लिए तैयार हैं।
बंगलुरु में आज शाम सात बजे काँग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें पार्टी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक भी होंगे।