शुक्ला ने की ट्रेनों के निर्धारित समय और हॉल्ट में बदलाव न करने की नीति की माँग

राजीव शुक्ला ने आज उठाया संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में ट्रेनों के समय और हॉल्ट से की जा रही छेड़छाड़ का मसला

काँग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को ट्रेनों के पूर्व निर्धारित समय और हॉल्ट में फेरबदल न करने को लेकर नीति बनाने की माँग की है। राजीव शुक्ला ने आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में ट्रेनों के समय और हॉल्ट से की जा रही छेड़छाड़ का मसला उठाया।
राजीव शुक्ला ने कहा कि जब कोई भी ट्रेन शुरु की जाती है, तो उसके रुकने के स्टेशन पहले से निर्धारित होते हैं, लेकिन बाद में उसके हॉल्ट बढ़ते जाते हैं, स्टेशन पर रुकना बढ़ता जाता है और ट्रेन बेकार हो जाती है। शुक्ला ने कहा कि सुपर फ़ास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज भी किसी न किसी कारण से बढ़ते चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरे देश की समस्या है, इसलिए वो चाहते हैं कि इस विषय पर कोई नीति बनाई जाए, ताकि ट्रेनें अपने समय से चलें और लोगों को परेशानी न हो।

Comments (0)
Add Comment