हमें गोली मार दो, क्या यह लोकतन्त्र है, पुलिस कार्रवाई के बाद बोले बजरंग पूनिया

दिल्ली पुलिस ने आज लिया भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर होने वाली महिला महापंचायत में शामिल होने जा रहे पहलवानों को हिरासत में

दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर रविवार को पुलिस कार्रवाई के बाद पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है उन्हें गोली मार दो। बजरंग पूनिया ने सवाल उठाया कि क्या यह लोकतन्त्र है। दिल्ली पुलिस ने आज भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर होने वाली महिला महापंचायत में शामिल होने जा रहे पहलवानों को हिरासत में ले लिया।
बजरंग पूनिया ने कहा कि वो शान्तिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। पूनिया ने कहा कि साक्षी मलिक और विनेश फोगाट समेत कई पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया है।

Comments (0)
Add Comment