शिवसेना ने हिन्दुत्व और राष्ट्रवाद का ज़िक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा प्रहार किया है। शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी को खरी-खरी सुनाते हुए कहा है कि संघ परिवार को चलाने वाले हम ही हैं। शिवसेना ने कहा कि जब आपने जन्म भी नहीं लिया था तो हमने हिन्दुत्व का समर्थन किया था। शिवसेना ने आगे कहा कि जब बाला साहेब ठाकरे, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, प्रकाश सिंह बादल और जॉर्ज फ़र्नाण्डिस ने राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबन्धन (ऐनडीए) की नींव रखी थी तो कई मौजूदा नेता कहीं नहीं थे।