किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि दिल्ली के किसान आन्दोलन की पृष्ठभूमि शिमला है। राकेश टिकैत ने कहा कि कम्पनियों द्वारा किसानों के शोषण की शुरुआत शिमला में सेब के बाग़वानों के शोषण से हुई थी।
राकेश टिकैत ने कहा कि सबसे पहले अदानी ने शिमला में सेब के बाग़वानों का शोषण करना शुरु किया था। टिकैत ने कहा कि जिस कम्पनी ने हिमाचल से काम करना शुरु किया था, आज उसका राज दिखना शुरु हो गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि क़ानून ऐसे शोषण को बढ़ावा देते हैं।