शेर बहादुर देउबा बने पाँचवीं बार नेपाल के प्रधानमन्त्री

74 वर्षीय देउबा ने मंगलवार देर शाम ली प्रधानमन्त्री पद की शपथ

नेपाली काँग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा पाँचवीं बार नेपाल के प्रधानमन्त्री बने। 74 वर्षीय देउबा ने मंगलवार देर शाम प्रधानमन्त्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति विद्या देवी भण्डारी ने उन्हें संविधान के अनुच्छेद 76(5) के तहत प्रधानमन्त्री नियुक्त किया।
ग़ौरतलब है कि नेपाल के उच्चतम न्यायालय द्वारा के. पी. शर्मा ओली को हटाने के बाद प्रधानमन्त्री पद के लिए शेर बहादुर देउबा के दावे पर मुहर लगाई गई थी। इसके बाद राष्ट्रपति कार्यालय ने देउबा को उनकी नियुक्ति के विषय में सूचित किया।
शेर बहादुर देउबा सितम्बर, 1995 से मार्च, 1997 तक पहली बार नेपाल के प्रधानमन्त्री रहे। इसके बाद देउबा जुलाई, 2001 से अक्तूबर 2002 तक दूसरी बार; जून 2004 से फ़रवरी, 2005 तक तीसरी बार और जून, 2017 से फ़रवरी 2018 तक चौथी बार नेपाल के प्रधानमन्त्री रहे।

Comments (0)
Add Comment