कश्मीर में आतंकवाद के लिए पाकिस्तान ज़िम्मेदार है – शशि थरूर

काँग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में आयोजित एशियाई संसदीय सभा की बैठक में बोलते हुए कहा है कि कश्मीर में आतंकवाद के लिए पाकिस्तान ज़िम्मेदार है। थरूर ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के आन्तरिक मामले में हस्तक्षेप किया है। उन्होंने पाकिस्तान के इस कदम का विरोध करते हुए कहा कि हमें अपने आन्तरिक मसलों में सीमापार का कोई हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं है।
थरूर ने भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी की ओर से लोकसभा-सदस्य होने के नाते कहा कि वो संसद में अन्य मुद्दों के साथ-साथ कश्मीर के मुद्दे पर भी अपनी सरकार के साथ चर्चा करते हैं। थरूर ने कहा कि हम अपनी लड़ाई लोकतान्त्रिक तरीके से लड़ते हैं जिसमें हमें सीमापार से किसी भी तरह के हस्तक्षेप की ज़रूरत नहीं है।

Comments (0)
Add Comment